कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) की सभी 144 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. दोपहर एक बजे तक तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 144 में से 54 सीटों पर जीत हासिल की और 78 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में BJP 5, कांग्रेस 2, लेफ्ट 1 और अन्य 3 वार्ड पर आगे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है, इसने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि लोगों ने हमारे काम को स्वीकार किया है. भाजपा, वाम और कांग्रेस (Left and Congress) कहीं नहीं है.CM ममता ने कहा कि यह जीत लोकतंत्र की जीत है. मैं कामाख्या मंदिर जाऊंगी. कोलकाता हमारा गौरव है. कोलकाता सबसे सुरक्षित शहर है.
बता दें छिटपुट हिंसा के बीच रविवार को कोलकाता नगर निगम का चुनाव संपन्न हुआ था. शाम 5 बजे तक करीब 63.37 फीसदी लोगों ने मतदान किया था.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: मोहन भागवत-मुलायम की हुई मुलाकात, कांग्रेस ने कहा- नई सपा में ‘स’ का मतलब ‘संघवाद’