TMC प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के UPA यानि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन पर दिए बयान के बाद अब उनकी पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने इसकी अगली कड़ी में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि संसद में विपक्ष का नेता बदला जाना चाहिए. ब्रायन ने कहा कि ना सिर्फ पिछले एक साल से बल्कि पिछले 10 सालों से UPA नहीं है.
डेरेक ने सीएम ममता बनर्जी के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि NCP नेता शरद पवार (Sharad Pawar) को नेता विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश का राजनीतिक माहौल पिछले कुछ सालों से पूरी तरह से बदल गया है.
Mamata on Congress: ममता का UPA के साथ खेला, कहा- 'क्या है यूपीए, अब यूपीए नहीं है'
बता दें कि TMC कई मौकों पर ये जताती आई है कि अकेले कांग्रेस में वो ताकत नहीं रही कि वे भाजपा को चुनौती दे सके या विपक्षी दल का चेहरा बन सके. लिहाजा अब बदलाव होना चाहिए.