प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इतवार को कोरोना की स्थिति पर पंजाब, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान पीएम ने इन राज्यों में कोरोना की ताजा स्थिति और इसके नियंत्रण को लेकर उठाये जा रहे कदमों का ब्यौरा लिया. इन राज्यों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इस बढ़ती संख्या से न केवल राज्य बल्कि केंद्र सरकार भी चिंतित है. केंद्र सरकार ने राज्यों को हर संभव मदद देने का आश्वाशन दिया है और निर्देश दिया है कि वायरस की रोकथाम के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर कोरोना संकट को लेकर बातचीत की थी.