शुक्रवार को देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. इससे पहले सीडीएस रावत का पार्थिव शरीर आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा जाएगा.
खबरों के मुताबिक, सुबह 11 बजे से आम लोग सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे सकेंगे. इसके बाद साढ़े 12 बजे से तकरीबन डेढ़ बजे सैन्यकर्मी सीडीएस रावत के अंतिम दर्शन कर पाएंगे.
एएनआई के मुताबिक, अंतिम दर्शन के बाद जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा. जहां वो पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें | नम आंखों से CDS जनरल रावत और सभी सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि, PM ने परिवार वालों को दी सांत्वना
बता दें कि बीते बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एमआई17वी5 विमान क्रैश हो गया था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 सैन्य अफसरों की मौत हो गई थी.