तीनों कृषि कानूनों के वापस लिए जाने के फैसले के मद्देनजर कांग्रेस (Congress)आज पूरे देशभर में 'किसान विजय दिवस' (Kisan Vijay Diwas) मनाएगी. जिसके तहत पार्टी जगह-जगह सभाओं का आयोजन और कैंडल मार्च (Candle March) निकालेगी.
कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस बाबत सभी राज्य इकाइयों को पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि आज यानी 20 नवंबर को राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर ‘किसान विजय दिवस’मनाते हुए रैलियों और आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन करें.
ये भी कहा गया कि किसानों के आंदोलन, बलिदान और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट विपक्ष की लड़ाई के बाद ये तीनों कानून निरस्त किए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि बुराई पर सामूहिक विजय हमारे देश के अन्नदाताओं को समर्पित है.