विजयादशमी के दिन सोशल मीडिया पर मोदी विरोधी हैशटैग ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से ट्विटर पर उन जगहों की तस्वीरें शेयर की गईं जहां पीएम मोदी और उनके सहयोगी नेताओं के पुतले जलाए गए. बीते साल की तरह इस साल भी लोगों ने खुल कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी असहमति जाहिर की और विरोध में नारेबाजी भी की गई.
संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि हरियाणा के अंबाला में स्थानीय किसानों ने प्रधानमंत्री और कॉर्पोरेट का पुतला फूंका.
वहीं, पंजाब के जीरा में भी कुछ इसी तरह का नजारा दिखा और कई दूसरे शहरों से भी ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो सामने आए. विरोध कर रहे किसानों ने एक बार फिर से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को उठाया और संदेश दिया की जब तक इन्हें रद्द नहीं किया जाएगा तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें| Big Move: PM मोदी ने लॉन्च की 7 डिफेंस कंपनियां, बोले- देश को सबसे बड़ी मिलिट्री पावर बनाना है लक्ष्य