भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की छह दिसंबर को पुण्यतिथि है. महान समाज सुधारक और विद्वान बाबासाहेब का निधन छह दिसंबर 1956 को दिल्ली स्थित उनके घर पर हुआ था. भारत के पहले कानून मंत्री रहे आंबेडकर को मानने वाले लोग इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में याद करते हैं. इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसके अलावा देशभर में लोग डॉ. आंबेडकर को याद कर रहे हैं.