Tokyo Olympics ने Neeraj Chopra ने इतिहास रचते हुए देश के लिए पहला स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता. नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता. जैवलिन थ्रो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नीरज ने अपने पहले थ्रो से ही बढ़त बनाए रखी और इसे अंत तक कायम रखा. अपनी इस उपलब्धि के साथ ही ओलंपिक में भारत की तरफ से एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाले नीरज पहले खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज की इस जीत पर टोक्यो से लेकर नीरज के गृह जिले पानीपत तक में जश्न का माहौल दिखा.
23 वर्षीय हरियाणा के इस खिलाड़ी से एथलेटिक्स में पहले से ही पदक की उम्मीद की जा रही थी और उन्होंने देश के करोड़ों लोगों की उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन कर उन्हें निराश नहीं किया. नीरज के इस शानदार प्रदर्शन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री समेत तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
यह भी पढ़ें । Tokyo Olympics: कुश्ती में बजरंग पूनिया ने दिखाया दम, कजाकिस्तान के पहलवान को हरा कर कांस्य पदक जीता