Farmers' Tractor Rally: किसान नेताओं ने शनिवार को कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने संसद तक 29 नवंबर को अपने ट्रैक्टर मार्च को स्थगित कर दिया है और अगले महीने एक बैठक में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. मार्च को स्थगित करने का निर्णय संसद का शीतकालीन सत्र (Winter session) शुरू होने से दो दिन पहले किया गया है. संसद सत्र के दौरान तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक विधेयक पेश किया जाना है.
यह भी पढ़ें: MSP पर PM ने बनाई कमेटी! कृषि मंत्री तोमर बोले- आंदोलन का अब मतलब नहीं, घर जाएं किसान
किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि हम सोमवार को प्रस्तावित संसद मार्च को स्थगित कर रहे हैं. हमने किसानों के खिलाफ मामले वापस लेने, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों का स्मारक बनाने के लिए भूमि आवंटन, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर अजय मिश्रा ‘टेनी’ को केंद्रीय मंत्रिमंडल से निलंबित करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. जवाब का इंतजार है और एसकेएम चार दिसंबर को एक और बैठक करेगा.
पिछले एक साल से कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने यह भी कहा कि वह किसानों को उनकी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP की गारंटी देने वाले कानून की मांग पर संसद में आश्वासन चाहता है.