किसानों के आंदोलन के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल वे पर बंद हुई गाड़ियों की आवाजाही अब फिर से शुरू हो गई है. आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने KMP-KGP एक्सप्रेस-वे को शनिवार सुबह 11 से शाम 4 बजे तक जाम रखने का ऐलान किया था. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यह जाम लगाया गया था और इसका व्यापक असर भी देखने को मिला. अब किसानों ने एक्सप्रेस-वे को खोल दिया है और यहां से गाड़ियां आनी जानी शुरू हो गई हैं. इस दौरान कुछ एक जगहों पर झिटपुट घटनाओं को छोड़ शनिवार का चक्का जाम कुल मिला करा शांतिपूर्वक रहा. हालांकि किसानों की तैयारी को देखते हुए सरकार ने बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था.