जम्मू कश्मीर के त्राल (Tral) में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर शाम सोफी (Sham Sofi) को ढेर कर दिया है जिसकी जानकारी IGP विजय कुमार ने दी. पुलिस के मुताबिक अवंतीपोरा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई थी और फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
ये भी देखें । Pak Terrorist ने पुलिस के सामने किया खुलासा, दिल्ली HC ब्लास्ट से जुड़े हैं अशरफ के तार
दरअसल. सुरक्षाबलो को त्राल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु किया गया. तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों को ओर से की गई फायरिंग मुठभेड़ में बदल गई और शाम सोफी मारा गया. मंगलवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां में अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकियों को मार गिराया था.