नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों में जर्म फ्री डिस्पोजेबल बेडरोल की व्यवस्था शुरू की गई है. इससे घर से बिस्तर ले जाने की समस्या से निजात मिलेगी. हालांकि, ये सुविधा कुछ ही स्टेशन पर उपलब्द है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से ट्रेनों में सफर के दौरान बिस्तर और कंबल नहीं दिए जा रहे हैं. इसकी वजह से यात्रियों को खुद ही इसका इंतजाम करना पड़ता था. ये डिस्पोजेबल बेड रोल किट यात्रियों को 300 रुपये में मिलेगी. इसमें कंबल, दो चादर, तकिया, मास्क, टूथ ब्रश, पेस्ट, कंघी, सैनिटाइजर और बिस्तर दिया जाएगा. यदि यात्री सिर्फ कंबल लेना चाहता है तो 150 रुपये देने होंगे.