शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पोर्ट ब्लेयर में सेल्युलर जेल (Cellular Jail) के राष्ट्रीय संग्रहालय का दौरा किया और विनायक दामोदर सावरकर को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शाह ने कहा कि आजादी के तीर्थ स्थल पर मुझे दूसरी बार आने का मौका मिला है और जब-जब मैं यहां आता हूं, एक नई ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त करता हूं.
ये भी देखें । Singhu Border हत्याकांड से संयुक्त किसान मोर्चा ने खुद को किया अलग, BJP के निशाने पर आए राकेश टिकैत
शाह बोले कि आजादी का ये तीर्थ स्थल भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि सावरकर पर सवाल उठाने वाले लोगों को सेल्युलर जेल का दौरा करना चाहिए क्योंकि सावरकर ने आजादी के लिए कष्ट सहा. शाह बोले कि सावरकर सच्चे देशभक्त थे और देश के युवाओं को सावरकर के बारे में पढ़ना चाहिए.