त्रिपुरा (Tripura) में राजनीतिक बवाल के बीच गुरुवार को नगर निकाय चुनाव ( civic polls) के लिए वोटिंग डाले गए. विपक्षी पार्टियां खासकर TMC और CPI (M) का आरोप है कि सत्तारूढ़ बीजेपी के कार्यकर्ता (BJP workers) जबरन वोट डाल रहे हैं. वे मोटरसाइकिलों पर बैठकर घूम रहे हैं और उनके उम्मीदवारों को डरा-धमका भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें: SC on Tripura: त्रिपुरा में निष्पक्ष चुनाव के लिए CAFP की दो कंपनियां भेजने का आदेश
दोनों दलों का आरोप है कि यहां पोलिंग बूथ में हर वोटर को जाने भी नहीं दिया जा रहा है. उन्हें बाहर रोका जा रहा है. ये वीडियो टीएमसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. पार्टी का आरोप है कि यह शख्स जबरदस्ती बूथ में घुसकर दूसरों के नाम पर बटन दबा रहा था.
बता दें कि त्रिपुरा में 13 नगर निकायों के 655 बूथों में गुरुवार को वोट डाले गए. दूसरे सात निकायों में BJP निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है. TMC का आरोप है कि गुरुवार को उसके 51 उम्मीदवारों के साथ मारपीट की गई.