त्रिपुरा पुलिस को कोर्ट से झटका लगा है. त्रिपुरा में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर रिपोर्टिंग करने गईं दो महिला पत्रकारों जिन्हें गिरफ्तार किया गया था उन्हें जमानत मिल गई है. इन दोनों महिला पत्रकारों को असम पुलिस (Assam Police) ने रविवार को असम-त्रिपुरा सीमा के करीब करीमगंज के नीलम बाजार में हिरासत में ले लिया था, फिर उन्हें त्रिपुरा पुलिस के हवाले कर दिया था.
WH न्यूज नेटवर्क की पत्रकार समृद्धि सकुनिया और स्वर्ण झा के खिलाफ त्रिपुरा पुलिस ने धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने, फर्जी खबरें प्रसारित करने समेत कई केस लगाए हैं.
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (EGI) और इंडियन वुमेन प्रेस कॉर्प्स (IWPC) ने असम और त्रिपुरा पुलिस (Tripura Police) द्वारा महिला पत्रकारों को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की थी और उन्हें तुरंत छोड़ने को कहा था. वहीं इससे पहले अगरतला के होटल में दोनों पत्रकारों ने त्रिपुरा पुलिस पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था.