त्रिपुरा (Tripura) में पुलिस की कार्रवाई से शुरु हुआ विवाद अब दिल्ली (Delhi) पहुंच गया है. TMC के 16 सांसद सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने का वक्त मांगा. वक्त नहीं मिलने पर ये सांसद नार्थ ब्लॉक (North Block) में ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. दूसरी तरफ त्रिपुरा के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) द्वारा दी गई अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है. इसकी सुनवाई मंगलावर को होगी. टीएमसी ने अपनी अवमानना याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को बावजूद त्रिपुरा में निकाय चुनावों (Municipal Elections) को दौरान हालात खराब हो रहे हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट त्रिपुरा के अफसरों के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही करे.
TMC सांसद डेरेक ओब्रायन (Derek O'Brien) ने कहा कि गृह मंत्री जी, टीएमसी पर क्रूर हमले हुए. यहां तक कि मीडिया के सदस्यों को भी पीटा गया और झूठे आरोपों में कई गिरफ्तारियां हुईं. लिहाजा आप हमें मिलने का समय दें. हम आपको बताना चाहते हैं कि कैसे त्रिपुरा में गुंडाराज चल रहा है.
बता दें कि त्रिपुरा पुलिस ने रविवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की नेता सायानी घोष को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है. घोष पर शनिवार रात को CM बिप्लव कुमार देब की एक नुक्कड़ सभा के दौरान उन्हें धमकी देने का आरोप है. घोष ने बैठक स्थल पर पहुंचकर कथित तौर पर 'खेला होबे' के नारे लगाकर सभा को बाधित किया. TMC की पश्चिम बंगाल इकाई की युवा शाखा की सचिव सायानी घोष को TMC के महासचिव अभिषेक बनर्जी के दौरे से 24 घंटे पहले हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया गया. घोष को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था.
ये भी देखें: रक्षामंत्री Rajnath Singh के बयान पर भड़का Pakistan, कहा- जवाब देने के लिए हम हैं तैयार