Tripura violence: त्रिपुरा में मुसलमानों के घरों में तोड़फोड़, दुकानों को आग जलाने और मस्जिदों को नुकसान पहुंचाने की तमाम घटनाएं सामने आ रही है. अब इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों पर हमला बोला है. गुरूवार को राहुल ने ट्वीट करके कहा कि, त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है. हिंदू के नाम पर नफ़रत व हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, ढोंगी हैं. सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी?. अपने श इस ट्वीट में राहुल ने #TripuraRiots का इस्तेमाल किया.
बता दें कि, बांग्लादेश में हाल ही में दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) की एक रैली के दौरान त्रिपुरा के चमटिल्ला इलाके में एक मस्जिद (Masjid) में तोड़फोड़ की गई और दो दुकानों में आग लगा दी गई. जिसके बाद, सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली है.