त्रिपुरा में BJP और TMC के बीच हुई हिंसा के बाद कथित पुलिस बर्बरता को लेकर तृणमूल सांसदों ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान सांसदों ने त्रिपुरा में हुई हालिया हिंसा पर गृह मंत्री से चर्चा की. TMC सासंद कल्याण बनर्जी ने कहा कि हमने गृह मंत्री को बताया कि कैसे त्रिपुरा में TMC नेताओं को गिरफ्तार किया गया और सांसदों को पीटा गया. अमित शाह ने कहा है कि उन्होंने रविवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से फोन बात की है और राज्य से मामले पर रिपोर्ट भी मांगेंगे.
बता दें, त्रिपुरा में पुलिस की कथित बर्बरता और पार्टी नेता सायानी घोष की गिरफ्तारी को लेकर TMC सांसदों ने अमित शाह से मिलने का समय मांगा था. मुलाकात का समय नहीं देने पर सांसद गृह मंत्रालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे. सायानी घोष को हत्या के प्रयास के आरोप में त्रिपुरा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें| UP: परिवारवाद पर नड्डा का प्रहार, बोले- विपक्षी पार्टियां वंशवाद लेकर चलती हैं, हम राष्ट्रवाद को