2 चाइल्ड पॉलिसी ('two child policy') के विरोध में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (former PM Manmohan Singh) के नाम से सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसे अब फेक (fake account) बताया जा रहा है. क्विंट की वेबकूफ टीम का दावा है कि, पड़ताल करने पर पता चला कि ये ट्विटर अकाउंट फर्जी है, क्योंकि मनमोहन सिंह ट्विटर पर हैं ही नहीं. दूसरी तरफ इस फेक अकाउंट को हाल ही में बनाया गया है, जिससे पहली बार 11 जून को ट्वीट किया गया था.
इस फर्जी ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि "2 से अधिक संतान हुए तो नहीं मिलेगी सरकारी सुविधाएं, यह ऐलान खुद अपने माता-पिता की 7वीं संतान कर रही है.'' हालांकि, इस फेक अकाउंट के भी 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं, और इस ट्वीट को अब तक हजारों लोग रिट्वीट और लाइक कर चुके हैं.