माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने फिर गड़बड़ कर दी है. इस बार ट्विटर ने लेह को लद्दाख के बजाय जम्मू और कश्मीर का हिस्सा दिखाया है. इससे पहले उसने लेह को चीन में दिखाया था जिस पर सरकार ने उसे कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे रखी है. बीते सोमवार को ही केंद्र ने ट्विटर को नोटिस जारी करते हुए 5 दिन के भीतर जवाब मांगा था. सरकारी सूत्रों के मुताबिक अगर ट्विटर ने शनिवार तक जवाब नहीं दिया तो भारत में ट्विटर के हेड के खिलाफ आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम, 1961 के तहत एफआईआर दर्ज कर सकते हैं. अब इस सोशल मीडिया कंपनी की नई हरकत से उस पर भारत में निलंबित या ब्लॉक किए जाने का खतरा मंडराने लगा है.