हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का ट्वीट डिलीट करने के बाद रीस्टोर करने के लिए ट्विटर ने सफाई दी है. दरअसल अनिल विज ने लिखा था ''देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश होना चाहिए फिर चाहे वो दिशा रवि हो या कोई और.'' ट्वीट रीस्टोर करने के बाद सफाई में ट्विटर ने कहा है कि विज का ट्वीट आपत्तिजनक नहीं था लेकिन एक यूजर की शिकायत के बाद ये कदम उठाया गया. शिकायत जर्मनी के यूजर ने की थी और कार्रवाई भी जर्मनी के नेटवर्क एनफोर्समेंट एक्ट के तहत हुई थी. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि को देश विरोधी साजिशों के लिए गिरफ्तार किया है. दिशा रवि को लेकर दिल्ली पुलिस का दावा है कि दिशा ही 'टूलकिट गूगल डॉक' की संपादक हैं और दस्तावेज बनाने और उसका प्रसार करने वाली 'मुख्य साजिशकर्ता' हैं.