पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट में सेंधमारी की खबर ने सिक्योरिटी पर सवाल उठाने के साथ ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. अब ट्विटर ने एक बयान जारी किया है. कंपनी का कहना है कि पीएम मोदी के अकाउंट हैक होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही इसे सुरक्षित कर लिया गया. ट्विटर के प्रवक्ता के मुताबिक, हमारे पास प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ कम्यूनिकेशन के लिए 24X7 लाइनें खुली हैं, और पीएम के अकाउंट से छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही हमारी टीम ने जरूरी कदम उठाए और अकाउंट को सिक्योर किया.
इससे पहले PMO ने भी ट्वीट कर कहा था कि पीएम के अकाउंट से छेड़छाड़ हुई थी लेकिन इसे कुछ ही देर में रिस्टोर कर लिया गया.
बता दें कि शनिवार देर रात पीएम के ट्विटर अकाउंट को हैक कर बिटकॉइन को भारत में मंजूरी देने से संबंधित दो ट्वीट किये गए थे. जिसे बाद में PMO ने डिलीट कर लोगों से उन ट्वीट को इग्नोर करने को कहा था.