सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर(Twitter) ने कहा है कि वो भारत के नए आईटी नियमों(IT Rules in India) का पालन करने के लिए तैयार है लेकिन उसे थोड़ा समय चाहिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर ने सरकार को इस बाबत चिट्ठी लिखी है और कहा है कि कोविड के कारण पैदा हुए हालातों को देखते हुए उसे थोड़ा वक्त चाहिए...ताकि वो नए नियमों के पालन को लेकर तैयारी कर सके. . इससे पहले सरकार ने नए नियमों का पालन न करने को लेकर कंपनी को कड़ी चेतावनी दी थी. सरकार ने कहा था ट्विटर का इन नियमों का पालन न करना दिखाता है कि कंपनी भारत के प्रति प्रतिबद्ध नहीं है और भारतीयों को अपने प्लैटफॉर्म पर सुरक्षित अनुभव नहीं देना चाहती. वहीं कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि वो देश के लोगों और कानूनों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और सरकार से सकारात्मक वार्ता जारी रखेंगे.