Twitter Controversy: अमेरिकी माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर ने एक बड़ा बदलाव करते हुए भारत में अपने प्रमुख मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है. मनीष अब सैन फ्रांसिस्को में कंपनी का कामकाज संभालेंगे. वहां पर उन्हें कंपनी के रेवेन्यू स्ट्रेटजी और ऑपरेशन विभाग में सीनियर डायरेक्टर बनाया है. बता दें कि मनीष माहेश्वरी ने बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर साल 2019 में ट्विटर इंडिया को संभालना शुरू किया था और वह करीब दो साल तक इस पद पर बने रहे.
हालांकि इस दौरान कई विवाद भी उनके साथ जुड़े और राजनीतिक गलियारों में उनको लेकर खूब आरोप प्रत्यारोप लगे. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब भारत में उसकी मौजूदा सेल्स हेड कनिका मित्तल और मौजूदा बिजनेस हेड नेहा शर्मा संयुक्त रूप से ट्विटर इंडिया को लीड करेंगी.