माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को फिर से लगा दिया है. दरअसल सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर गुरुवार को कुछ देर के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाई दे रही थी. जिसके बाद कई लोगों ने उसके स्क्रीनशॉट शेयर करने शुरू कर दिए, प्रोफाइल पिक्चर की जगह ट्विटर का एक नोटिस लिखा हुआ रहा था जिसमें कॉपीराइट मामले के तहत प्रोफाइल फोटो को हटाने की बात कही गई थी.