लखनऊ (Lucknow) के काकोरी थाना क्षेत्र से यूपी एटीएस की टीम ने 2 आतंकवादियों (Terrorists in Lucknow) को गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकी अल कायदा (Al-Qaeda) के बताए जा रहे हैं जिनके तार कश्मीर से भी जुड़े हुए हैं. दोनों आतंकियों से एटीएस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पता चला है कि दोनों को पाकिस्तान से एक हैंडलर निर्देश दे रहा था. इनका प्लान यूपी में सीरियल ब्लास्ट का था. इनके पास से ATS को कई जिंदा बम भी मिले हैं. यूपी पुलिस के मुताबिक दोनों आतंकी स्लीपर सेल के तहत अपने मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में थे और इनकी योजना लखनऊ समेत कई जगहों पर धमाके करने की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके निशाने पर कई बड़े नेता भी थे. मौके पर एटीएस, स्थानीय पुलिस और ब्लैक कमांडो के जवान भी पहुंचे. बता दें कि रविवार सुबह से ही इलाके में एटीएस ने छापेमारी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी थी और आसपास के घरों को खाली करवाया गया था. मौके पर बम निरोधी दस्ते को भी बुलाया गया था और लखनऊ में अलर्ट जारी किया गया है.
दरअसल जहाँ से गिरफ्तारी हुई है वो एक संवेदनशील इलाका है. करीब 3 साल पहले इसी इलाके में सैफुल्लाह नाम के संदिग्ध का एनकाउंटर हुआ था. 8 मार्च 2017 को करीब 12 घंटे ये मुठभेड़ चली थी.तब से पुलिस इस इलाके पर ख़ास नजर रख रही है.
यह भी पढ़ें: UP में नई जनसंख्या नीति का ऐलान, CM योगी बोले- गरीबी और बढ़ती आबादी एक दूसरे से जुड़े