मोबाइल पर गेम का नशा कितना भयानक होता है इसका एक और उदाहरण मथुरा (Mathura) में सामने आया. यहां रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर बैठकर गेम खेल रहे दो युवकों की रविवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई. दोनों दोस्त ईयरफोन लगाकर मोबाइल फोन पर पबजी गेम (Pubg Game) खेल रहे थे.
ये भी पढ़ें: Bihar: वैशाली में सड़क किनारे मिले 9 जिंदा बम, बच्चों की पड़ी नजर
जिले के SP श्रीश चंद्र के मुताबिक हादसा कासगंज-मथुरा रेल लाइन पर लक्ष्मीनगर के पास हुआ. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों के कानों में ईयरफोन लगे हुए थे. एक का मोबाइल पूरी तरह से टूट गया था जबकि दूसरे युवक के मोबाइल पर पबजी गेम चलता मिला. मरने वालों में से एक गौरव 16 साल का और कपिल 18 साल का था. दोनों पास की ही कालिंदी कुंज कॉलोनी के निवासी थे और सुबह-सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे. पुलिस के मुताबिक दोनों को न तो ट्रेन के आने का पता चला और न ही दोनों ने ट्रेक के हॉर्न को ही सुना. दोनों 10वीं कक्षा के छात्र थे.