राम मंदिर के निधि समर्पण के नाम पर देश में कई जगह से फर्जीवाड़े की खबरें सामने आई हैं. ताजा मामला कानपुर का है जहां 2 लोगों ने राम मंदिर समर्पण निधि की वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाई और लोगों से पैसों की उगाही की. फर्जी साइट पर कंटेंट भी कॉपी कर के डाला. यहां तक कि क्यू आर कोड भी डाला गया. लेकिन स्कैन करने पर UPI ID किसी और नाम से आने लगा. जिसके बाद राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने 2 लोगों के खिलाफ शिकायत की है. इनके नाम है तेजवीर सिंह और गौरव कुमार. सीओ अयोध्या राजेश कुमार राय का कहना है कि एक टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके लिए आईटी की भी मदद ली जा रही है.