पुडुचेरी में कांग्रेस की उठापटक के बीच मुख्यमंत्री नारायणसामी को एक बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के चार विधायकों के इस्तीफे के बाद रविवार को कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा
दे दिया, वहीं डीएमके के भी एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया.राजभवन विधानसभा क्षेत्र से विधायक के लक्ष्मीनारायण और डीएमके विधायक वेंकेटेशन ने विधानसभा स्पीकर के घर जाकर इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे के बाद लक्ष्मीनारायण ने कहा कि सरकार बहुमत खो चुकी है. इस बीच
आज मुख्यमंत्री को फ्लोर टेस्ट से भी गुज़रना है.कांग्रेस और डीएमके विधायकों के इस्तीफे के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-डीएमके के पास 11 जबकि विपक्ष के पास 14 विधायक हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले चार कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से कांग्रेस और डीएमके के गठबंधन की सरकार पहले ही संकट में आ चुकी है .