पंजाब (Punjab) में एक बार फिर बेअदबी की कोशिश में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. अब मामला कपूरथला (Kapurthala) के निजामपुर गांव के गुरुद्वारे (Gurudwara) का है. जहां रविवार तड़के 4 बजे एक युवक को निशान साहिब से बेदअदबी करते पाया गया.
पास ही मौजूद जत्थेदारों ने युवक को पकड़कर खूब पीटा. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक को जत्थेदारों से छुड़वाकर एक कमरे में बंद किया. मगर गुस्साए लोगों ने कमरे में घुस कर युवक को पीट पीटकर मार डाला. गुरुद्वारे के जत्थेदारों की माने तो युवक ने मरने से पहले बताया कि उसे पैसे देकर बेअदबी करने के लिए भेजा गया था. वे दिल्ली से आया था.
Amritsar: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश, लोगों ने पीट-पीट कर ली जान
इस दौरान, वायरल वीडियो में जत्थेदारों की ओर से सुना जा सकता है कि इसे पुलिस के हवाले नहीं किया जाना चाहिए. बता दें कि शनिवार शाम को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां एक युवक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश करता पकड़ा गया. जहां मौजूद लोगों ने उसे पीट पीटकर मार डाला था.
अब इस मामले पर SIT का गठन कर दिया गया है. जो दो दिन में अपनी जांच रिपोर्ट पंजाब सरकार को सौंपेगा.