भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर काम तेजी से चल रहा है. नीति आयोग में स्वास्थ्य और पोषण संबंधी मामलों के प्रमुख वीके पॉल ने कहा है कि भारत में इस वक्त 5 कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जारी है, इनमें से 2 वैक्सीन ट्रायल के तीसरे फेज़ में हैं.
वीके पॉल ने दिल्ली में त्योहारों के बाद फिर तेज हुए कोरोना के हालात को लेकर हो रही तैयारियों पर भी जानकारी, इसे लेकर गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार की बैठक हो चुकी है. पॉल ने बताया कि राजधानी में फिलहाल 3500 ICU बेड हैं जिनकी संख्या बढ़ाकर 6000 की जाएगी. इनमें से 537 ICU बेड सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे. डॉ. पॉल के मुताबिक अगले एक हफ्ते के अंदर दिल्ली में टेस्टिंग की संख्या को भी बढ़ाने का प्लान है जिसके लिए मोबाइल वैन भी लाए जाएंगे.