छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) में भी दुर्गा विसर्जन (Durga idol immersion) के दौरान भीड़ पर कार चढ़ाने (car rammed) का मामला सामने आया है. घटना में 2 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बजरिया थाना इलाके में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन कार्यक्रम में काफी भीड़ जुटी थी. समारोह चल ही रहा था कि एक कार अचानक भीड़ के बीच घुस गई और कार के चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी को रिवर्स लिया. इस दौरान एक बच्चे को को काफी चोट आई, जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें भरी भीड़ में तेज रफ्तार कार को रिवर्स होते देखा जा सकता है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.