जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिला (Jammu Kashmir, Bandipura) में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ (Encounter) में दो आतंकी मार गिराए. पुलिस सूत्रों के अनुसार वन क्षेत्र में आतंकवादियों (Terrorist) की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार दोपहर को तलाशी अभियान शुरू किया गया था. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल (army) इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी. सुरक्षा बलों ने इसका माकूल जवाब दिया जिससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद हो गए हैं. आतंकवादियों की पहचान लश्कर के शीर्ष कमांडर वारपोड़ा के निवासी फैयाज अहमद वार उर्फ रुकना उर्फ उमर और चेरपोरा बडगाम के रहने वाले शाहीन अहमद मीर उर्फ शाहीन मौलवी के रूप में हुई है.