महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra Chief Minister) और शिवसेना प्रमुख (Shiv Sena President) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एक बार फिर NCB पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की इमेज नशीले पदार्थों के केंद्र के रूप में बनाई जा रही है. जहां ड्रग्स प्रोड्यूस किया जाता है. मुख्यमंत्री ने NCB पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम ने 25 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की लेकिन उसे कोई पब्लिसिटी नहीं मिली. उन्होंने कहा ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इसमें कोई बॉलीवुड हीरोइन शामिल नहीं थीं.
ये भी पढ़ें: J&K का रोडमैप: गृह मंत्री Amit Shah ने कहा पहले परिसीमन होगा, फिर चुनाव और तब जाकर राज्य का दर्जा
शिवसेना प्रमुख का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से NCB आर्यन ख़ान ड्रग्स मामले में पूछताछ कर रही है. हालांकि इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस की तारीफ़ भी की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस हमें गर्व महसूस कराया. महाराष्ट्र पुलिस बल मज़बूत और कुशल है और हम अपराधियों के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाते हैं.