जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित की जाने वाली UGC NET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले ये तारीख 02 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 09 मार्च कर दिया गया है. वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2021 कर दी गई है. जबकि आवेदन फॉर्म में सुधार हेतु 12 मार्च से लेकर 16 मार्च तक का समय दिया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नई तारीखों की जानकारी दी है. बता दें कि इस साल यूजीसी नेट 2021 की परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को आयोजित की जाएगी.