देश में कोरोना महामारी के कारण 22 जनवरी तक 162 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं. सरकार ने मंगलवार को ये आंकड़ा संसद में दिया. दरअसल राज्य सभा में स्वास्थ्य मंत्री से पूछा गया था कि कोरोना महामारी के दौरान जिन स्वास्थकर्मियों ने अपनी जान गंवाई, क्या भारतीय चिकित्सा संघ ने उन आंकड़ों का संज्ञान लिया है. इसके जवाब में स्वास्थ और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सदन को लिखित तौर पर बताया कि देश में 22 जनवरी तक 162 डॉक्टर, 107 नर्स और 44 आशा वर्कर्स की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. इसके अलावा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत बीमा राहत राशि के वितरण की प्रक्रिया जारी है और जान गंवाने वाले व्यक्ति के सत्यापन की जिम्मेदारी राज्य सरकार या केंद्र सरकार के संबंधित अधिकारियों की है.