यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों को कार से कुचलकर मारने के आरोपी केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा अब 'गायब' हो गए हैं.ये हम नहीं खुद यूपी पुलिस कह रही है.
आईजी लक्ष्मी सिंह ने पत्रकारों से कहा है कि आशीष की खोज की जा रही है और उन्हें जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा. जाहिर है कुछ दिनों पहले तक जो आशीष तमाम मीडिया चैनलों पर अपनी सफाई पेश कर रहे थे वे अब पुलिस को मिल नहीं रहे हैं.
High Court के रिटायर जज करेंगे Lakhimpur Kheri कांड की जांच, दो महीने में देंगे रिपोर्ट
बता दें कि बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों को एक गाड़ी ने रौंद डाला था, इसमें चार किसानों की जान चली गई थी. इसी घटना में चार अन्य लोग भी मारे गए थे. जिसमें दो भाजपा कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल थे.
अब इसी घटना का ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक SUV कार किसानों को रौंद रही है. इस मामले में मंत्री जी के शहजादे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं. वे हत्या के नामजद आरोपी हैं लेकिन मुस्तैदी का दावा करने वाली यूपी पुलिस के रडार से गायब हैं. जाहिर है यूपी पुलिस की टैग लाइन सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा इस मामले में फेल होता दिख रहा है.
Lakhimpur Violence: सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार से सीधा सवाल- कितनी गिरफ्तारियां हुईं