तीनों कृषि कानूनों (farm law) के विरोध में दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर धरने पर बैठे किसान संगठनों ने बड़ा ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने मई में संसद तक पैदल मार्च (Parliamnet march) निकालने की बड़ी घोषणा की है. हालांकि किसान संगठन ने संसद मार्च की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी है. लेकिन मई के पहले हफ्ते में किसान संसद तक मार्च करेंगे. किसान मार्चा के मुताबिक इस मार्च में किसानों और मजदूरों के अलावा, महिलाएं, दलित-आदिवासी-बहुजन, बेरोजगार युवा और समाज का हर वर्ग मार्च का हिस्सा होगा. किसान मोर्चा के मुताबिक मार्च में शामिल होने वाले लोग अपने वाहनों में गांव से दिल्ली की सीमाओं तक आएंगे. इसके बाद दिल्ली की सीमाओं से एक पैदल मार्च किया जाएगा.