उत्तर प्रदेश में लखीमपुर हिंसा कांड (Lakhimpur incident) को लेकर बीजेपी की हो रही किरकिरी के बीच यूपी बीजेपी अध्यक्ष (UP BJP President) स्वतंत्र देव सिंह (swatantra dev singh)ने भी पार्टी के नेताओं को नसीहत दे दी है. रविवार को उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति में कहा कि नेतागीरी का मतलब किसी को लूटना नहीं हैं, फॉर्च्यूनर से चलने का मतलब किसी को कुचलने नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वोट आपके व्यवहार और काम से ही मिलेगा.
इसके अलावा स्वतंत्र देव सिंह ने पीएम मोदी (PM Modi)की तारीफ करते हुए कहा कि गरीब परिवार में जन्मा एक चाय बेचने वाला पहले मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनता है. वो कहते हैं कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा. उन्होंने कहा कि दो नेताओं की पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो पार्टी ने कुछ मानदंड बनाकर कार्य किए हैं.