SP's rebel MLA Nitin Agarwal: समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष (Deputy Speaker) चुन लिए गए. नितिन अग्रवाल को कुल 304 वोट मिले जबकि सपा के नरेंद्र वर्मा को 60 वोट मिले. इस पद के लिए कुल 368 वोट पड़े, जिसमें 364 वोट वैध रहे और 4 वोट अवैध रहे. नितिन अग्रवाल को BJP का समर्थन हासिल था. नितिन अग्रवाल 7 बार के विधायक नरेश अग्रवाल के बेटे हैं. नितिन साल 2017 का चुनाव सपा के टिकट पर लड़े थे और जीत मिली थी. बाद में समाजवादी पार्टी से मोह भंग होने के बाद पिता-पुत्र BJP खेमे में चले गए थे.
यह भी पढ़ें: Nitish on Murders: तेजस्वी ने कहा नीतीश हैं बिहारियों की हत्या के जिम्मेदार, जानें नीतीश ने क्या कहा?
बता दें इस चुनाव का कांग्रेस और बसपा ने बहिष्कार किया था, लेकिन कांग्रेस के बागी विधायक राकेश सिंह और अदिति सिंह ने BJP समर्थित उम्मीदवार नितिन अग्रवाल के समर्थन में वोट किया. UP विधानसभा को लगभग 14 साल बाद विधानसभा का उपाध्यक्ष मिला है. राजेश अग्रवाल 2007 में आखिरी डिप्टी स्पीकर थे.