उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बड़ा ऐलान किया है. ABP न्यूज के साथ बातचीत में चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि वो इस पर विचार कर रही हैं. इसके साथ ही राज्य में पार्टी (Congress) का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इस सवाल पर प्रियंका ने कहा कि विचार किया जा रहा है, समय आने पर बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें: UP Assembly Elections से पहले प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, 40% महिलाओं को दी जाएगी टिकट
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पार्टी लोगों की लड़ाई जमीन पर लड़ रही है. उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि कोई दूसरा दल संघर्ष करता दिखाई नहीं देता. चुप बैठकर रहना विपक्ष का काम नहीं है. बता दें लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रियंका गांधी ने ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारेगी.