पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर यूपी की सियासी खींचतान और तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट में लिखा है- फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’.
दरअसल अखिलेश का दावा है कि साल 2016 में जब उनकी सरकार थी तभी इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का उद्घाटन उन्होंने किया था. सपा चीफ ने बकायदा इसकी तस्वीर भी सोमवार को पोस्ट की थी. तब इसका नाम ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ रखा गया था. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था- एक तस्वीर इतिहास के पन्नों से : जब समाजवादियों ने किया था, पूर्वांचल के आधुनिक भविष्य के मार्ग का शिलान्यास. उन्होंने कहा कि जिसने उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के विकास का नक़्शा खींचा वो बीता कल हमारा था और अब ‘नव उप्र’ के लक्ष्य को लेकर चल रहा कल भी हमारा ही होगा.
इसके अलावा अखिलेश यादव ने सोमवार को बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार की खिंचाई की थी. उन्होंने कहा था कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में घटिया सामग्री लगाई गई है सपा सरकार बनने पर इसके निर्माण में हुई मनमानी की जांच कराई जाएगी. अखिलेश के मुताबिक उनकी सरकार बनने पर एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडी बनवाएंगे और दूसरी सुविधाएं देंगे.