UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों पूरी जोर आजमाइश में लगी हुई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झांसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
अखिलेश ने विकास मॉडल से लेकर पुलिस की कार्रवाई तक... जाति, धर्म से अपराधिक गतिविधियों पर डबल इंजन सरकार पर खूब आरोप लगाए.
अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के बीजेपी के खिलाफ विकल्प बनाने के सवाल पर भी जवाब दिया कि जिस तरह उन्होंने बंगाल में कमल का सफाया किया है. उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश में सपा बीजेपी को शून्य तक पहुंचाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अखिलेश झांसी में रोड शो भी किया और सभा को संबोधित भी किया.