UP Election 2022: यूपी में अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले PM मोदी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) की सौगात दी है. एक्सप्रेस-वे का दम दिखाने के लिए PM सबसे पहले वायुसेना के विशाल हरक्यूलिस विमान (Hercules plane) से इस पर उतरे.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: अखिलेश का तंज, कहा- सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’
यूपी के 9 जिलों को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में पहले जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लोगों को संबोधित किया तो पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आए. CM योगी ने कहा- हमने महज तीन साल में ही ये काम पूरा किया है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को भी नए एक्सप्रेस-वे के साथ जोड़ने की तैयारी चल रही है. इसी तरह पश्चिमी यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Express Way) का काम कुछ ही दिन में तैयार होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगले महीने तक कानपुर की मेट्रो की व्यवस्था भी खुल जाएगी. 2017 तक लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट ही जुड़े थे, आज प्रदेश के अंदर 9 एयरपोर्ट पूरी तरह फंक्शनल हैं. 11 नए एयरपोर्ट पर काम चल रहा है. ये नए भारत के नए यूपी की तस्वीर है.