UP Election: उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले पार्टियों में गठबंधन (Alliance) का दौर जारी है. इसी बीच BJP के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ आ गए हैं. सुभासपा और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो गया है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात के बाद गठबंधन को लेकर स्थिति को साफ कर दिया.
यह भी पढ़ें: जीतन राम मांझी का दावा- फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिए 5 सांसद पहुंचे लोकसभा, बताया नाम
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्गों को धोखा देने वाली भाजपा सरकार के केवल चार दिन बचे हैं. उन्होंने नारा दिया कि अबकी बार, भाजपा साफ.
वहीं समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर लिखा, वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग की लड़ाई समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे. सपा और सुभासपा आए साथ, UP में भाजपा साफ!