यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) से ठीक पहले योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने अनुपूरक बजट के जरिए खजाने का पिटारा खोल दिया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने भारी हंगामे के बीच ये बजट पेश किया है. हालांकि विधानसभा की कार्रवाही शुरू होते ही सपा और कांग्रेस ने केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. दोनों दलों की मांग थी कि पहले लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा हो. कांग्रेस विधायकों ने इसी मांग को लेकर विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया.
बहरहाल वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अनुपूरक बजट में किसानों और बिजली आपूर्ति पर काफी जोर दिया. राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए सरकार पावर कारपोरेशन को 10 अरब की धनराशि देगी. आइए जानते हैं क्या खास है योगी सरकार के अनुपूरक बजट में
योगी सरकार ने खोला पिटारा
प्रदेश में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति के लिए पावर कारपोरेशन को 10 अरब की धनराशि
हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़ रुपये.
हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़
खेल विभाग को अनुपूरक बजट में 10 करोड़
काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए 10 करोड़
किसान और वृद्धावस्था पेंशन के लिए 670 करोड़
सूचना विभाग को 150 करोड़
बता दें कि सरकार हर साल अपना बजट पेश करती है. लेकिन अगर बीच में ही सरकार को फंड की कमी पड़ने लगती है तो अनुपूरक बजट लाया जाता है. आम बजट की तरह ही अनुपूरक बजट को भी सदन में ही पेश करना होता है.
ये भी पढ़ें: कोरोना मौतों पर SC ने योगी सरकार को फटकारा, पूछा- दूसरे राज्यों की तरह क्यों नहीं मिल रही मदद?