बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) की 29वीं बरसी पर काशी से मथुरा तक और अयोध्या से अलीगढ़ तक पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. खासकर मथुरा (Mathura) में विशेष सर्तकता बरती जा रही है. यहां अखिल भारत हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) जैसे कुछ संगठनों ने ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक करने का एलान किया था. लेकिन अब जलाभिषेक को दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि प्रशासन सतर्क है और मस्जिद और उसके आस पास उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी के जवान और आरएएफ (RAF) के जवान तैनात किए गए हैं. मस्जिद की तरफ जाने वाले हर शख्स का पहले पहचान पत्र चेक किया जा रहा है, फिर उसकी बकायदा तलाशी ली जा रही है. उसके बाद ही मस्जिद की तरफ जाने दिया जा रहा है.
इसके अलावा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) के मुताबिक, कई शहरों में धारा 144 भी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को परंपरा से हटकर किसी भी अन्य तरह के आयोजन की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की भी तैनाती की गई है. जानकारी के मुताबिक, 150 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है.
ये भी पढ़ें: UP के अमेठी में होगा 5 लाख से ज्यादा AK-203 राइफल का उत्पादन, मोदी सरकार ने दी मंजूरी