उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Govt)राज्य में गायों (Cows) को तुरंत चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) सेवा शुरू करने जा रही है. पुलिस की आपात हेल्पलाइन सेवा 'डायल 112' की तर्ज पर योगी सरकार जल्द ही 'अभिनव एंबुलेंस' सेवा शुरू करने जा रही है.
यूपी के पशुपालन मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि पूरे राज्य में इस सेवा को शुरू करने के लिए 515 एंबुलेंस तैयार कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और इसके लिए लखनऊ में एक कॉल सेन्टर बनाया जाएगा. इस सेवा के लिए जो भी काल करेगा उसके पास 15 से 20 मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाएगी. प्रत्येक एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक और पशु चिकित्सा स्टाफ के दो सदस्य होंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस सेवा को अगले माह दिसंबर तक शुरू कर दिया जाएगा.