UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बना सकती है. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी-सी वोटर ने एक सर्वे किया है, जिसके नतीजों के आधार पर उन्होंने ये कहा है. सर्वे में ये देखने की कोशिश की गई है कि अगर अभी चुनाव हुए तो किस पार्टी की क्या पोजीशन होगी और कौन जीत सकता है. सर्वे के आधार पर ये कहा गया है कि बीजेपी फिर सरकार में लौट सकती है लेकिन इस बार उसकी सीटें कम हो सकती हैं.
सर्वे के मुताबिक...
- BJP+ को कुल 263 सीटें मिल सकती हैं
- SP+ को 113 सीटें मिलने का अनुमान है
- BSP को 14
- CONG को 5
- तो अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं.
हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने 325 सीटें जीती थीं, तो वहीं समाजवादी पार्टी प्लस ने 48 सीटें. यानि फिलहाल जो ये सर्वे कह रहा है उसके मुताबिक चुनाव में सपा को फायदा तो हो रहा है लेकिन वो बीजेपी को सरकार बनाने से नहीं रोकती दिख रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सर्वे में कहा गया है कि उनके कामकाज से 44 फीसदी लोग बहुत संतुष्ट हैं, लेकिन 37 फीसदी लोग संतुष्ट नहीं हैं. मुद्दों के सवाल पर 39% लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया तो दूसरे नंबर पर 26% के साथ महंगाई. किसानों की नाराजगी का मुद्दा तीसरे नंबर पर है तो वहीं कोरोना हैंडलिंग का मुद्दा 10% के साथ चौथे नंबर
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, तो सर्वे के मुताबिक AAP को हो सकता है बड़ा फायदा