Free ration scheme extended till Holi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को बड़ी घोषणा की है. UP सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक बढ़ाने का ऐलान किया है. अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक (Rice, wheat, pulse and oil) भी दिया जाएगा. अंत्योदय कार्ड धारक को हर महीने चीनी भी मिलेगी. इससे 15 करोड़ लोग हर महीने इसका लाभ लेंगे.
यह भी पढ़ें: Dipawali 2021: देशभर में दिवाली का उत्सव! राष्ट्रपति, PM मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई
बता दें, कोरोना महामारी को देखते हुए यह घोषणा पहले नवंबर तक के लिए की गई थी, लेकिन इसे अब बढ़ा दिया गया है. कोरोना संक्रमण के दौरान प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी, इसमें तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल दिया जाता है. राज्य सरकार इसमें 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल और नमक का एक पैकेट जोड़ेगी.